फिल्म इंडस्ट्रीज में राज कर चुकी ये एक्ट्रेस एक गलती की वजह से आज फिल्मो के लिए है मोहताज

आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस बारे में बताने जा रहे है जिसने बहुत ही कम समय में बहुत ही उचा मुकाम हासिल किया जो बाद में चलकर उसके लिए नुकसानदेय भी साबित हुआ।

इस पोस्ट में हम आपको बतायेगे की nikita thukral kon hai?

फिल्म इंडस्ट्री में अपने अक्सर बहुत से एक्टर और एक्ट्रेस के कंट्रोवर्सी के बारे में अक्सर सुना होगा वही जहा बहुत सी कन्ट्रोवर्सी कुछ समय के बाद ख़तम हो जाती है तो वही कुछ ऐसा दाग इन सेलेब्रटी के ऊपर छोड़ जाती है जो की इनके पूरे करियर को ही ख़तम कर देता है. आज की कहानी ऐसी ही एक एक्ट्रेस nikita thukral की है जिसने एक समय में पूरी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में किया था राज

nikita thukral के बारे में दी गयी जानकारिया

  • 1.कौन है nikita thukral?
  • 2.nikita thukral को पहली मूवी कैसे मिली?
  • 3.nikita thukral कॉन्ट्रोवर्सी
  • 4.nikita thukral को 3 साल के लिए क्यों बैन किया गया?
  • 5.अब कहा है nikita thukral?

कौन है nikita thukral?

nikita thukral kon hai साउथ फिल्म इंडस्ट्रीज की तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मल्यालम, भाषा की कई फिल्मो में काम कर चुकी है और उस दौर की एक प्रसिद्ध एक्ट्रेस रह चुकी है.

nikita thukral का जन्म 6 जुलाई 1981 को मुंबई के एक पंजाबी परिवार में हुआ था और मुंबई में ही किशनचंद चेलाराम कॉलेज से इन्होने अपनी पढ़ाई पूरी की मुंबई जैसे शहर में जहा दूर शेहरो से लोग बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी किसमत आजमाने आते है वही मुंबई में पाली बड़ी nikita thukral की किस्मत ने उन्हें साउथ मूवी में नाम कमाने का मौका दिया जिसमे वह सफल भी रही

nikita thukral को पहली मूवी कैसे मिली?

ऐसा कहा जाता है की निकिता ठुकराल को पहली फिल्म का ऑफर एक रेस्टोरेंट में खाने के दौरान ही मिला था निकिता ठुकराल को फिल्म निर्माता रामानायडु ने मुंबई में जूहू के एक रेस्टोरेंट में खाना खाते हुआ देखा था और उनको अपनी आने वाली फिल्म ‘ है ‘ के लिए ऑफर किया था जिसके बाद निकिता का फ़िल्मी सफर सुरु हुआ।

nikita thukral कॉन्ट्रोवर्सी

फिल्म इंडस्ट्रीस में बहुत से ऐसे सेलिब्रिटी रहे है जिन्हे कम समय में ही सफलता हासिल हो गयी हो nikita thukral भी उन्ही में से एक थी कम समय में मिली ये सफलता ज्यादा समय तक चल नहीं पायी निकिता की लाइफ में एक ऐसी कन्ट्रोवर्सी आयी जो इनकी सारी सोहरत ले डूबी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक nikita thukral फिल्म सूटिंग के दौरान कन्नड़ फिल्म स्टार दर्शन के करीब आयी और दोनों में अफेयर हुआ जिसका पता मीडिया को भी चल चूका था और ये बात पूरे इंडस्ट्री में आग की तराह फैलने लगी। लेकिन कन्नड़ फिल्म स्टार दर्शन पहले से ही शादीशुदा थे बस यही असली कंट्रोवर्सी की असल वजाह बनी

दर्शन जी की पत्नी विजयलक्ष्मी को जब इस बारे में पता चला तो पहले उन्होंने इस खबर को नज़रअंदाज़ किया लेकिन जब उन्हें ऐसा अहसास होने लगा की कही वो अपने पति को खो न दे तो उन्होंने इसका विरोध भी किया जिसके बाद उन्होंने अपने पति पर मारपीट का आरोप भी लगाया जिसके बाद दर्शन जी पर पुलिस कार्यवाही भी की गयी

nikita thukral को 3 साल के लिए क्यों बैन किया गया?

मीडिया और फिल्म इंडस्ट्रीज में इतना हगामा मच गया की कन्नड़ फ़िल्म एसोसिएशन ने nikita thukral पर 3 साल के लिए बैन लगा दिया चूकी ऐसा भी कहा जाता है की एक्टर दर्शन जी की पत्नि ने ही कन्नड़ फ़िल्म एसोसिएशन से ऐसा करने के लिए अपील की थी

लेकिन बाद में nikita thukral पर से ये बैन हटा दिया गया लेकिन उनकी एक खराब अलग इमेज अब उनकी इंडस्ट्री में बन चुकी थी जिस कारण अब उन्हें पहले जैसा काम मिलना धीरे धीरे काम होने लगा और एक समय आया की काम मिलना बंद ही हो गया.

nikita thukral instagram

अब कहा है nikita thukral?

काफी समय तक फिल्मो से अलग रहने और फिल्मो से काम न मिलने के कारण निकिता ठुकराल ने फिल्मो को फिल्मो को अलविदा कर फिल्मो से सन्यास ले 2017 में बिजनेसमैन गगनदीप सिंह मागो से शादी कर ली और अब उनके एक बेटी भी है और वो अब अपनी फैमिली के साथ खुस भी है

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now