रामानन्द सागर द्वारा बानी लोकप्रिय रामायण में भगवन श्री राम का किररदार निभाने वाले अनिल गोविल जी को तो आप जानते ही होंगे लेकिन क्या आप ये भी जानते है की अनिल ग्रोवर जी सिर्फ रामायण मि ही नहीं बल्कि बॉलीवुड फिल्मो में भी उस समय की बड़ी हेरोइनो के साथ एक्टर के रूप में काम कर चुके है.
हम आज हम जानेगे इन्ही के द्वारा अभिनय की गयी कुछ arun govil movie name के बारे में
arun govil movie name लिस्ट
1. | पहेली |
2. | राधा और सीता |
3. | हिम्मतवाला |
4. | ससुराल |
5. | सावन को आने दो |
6. | लवकुश |
1.पहेली
arun govil movie name लिस्ट में पहला नाम आता है फिल्म ‘पहेली’ का 1977 में अरुण गोविल जी ने अपने बॉलीवुड सफर की सुरुवात की थी पहेली इनकी ‘पहली’ मूवी थी हलाकि अरुण गोविल जी ने इस मूवी में मुख्य किरदार नहीं निभाया था वो इस मूवी में साइड रोल में ही नज़र आये थे.
2.राधा और सीता
तो सुरु करते है arun govil movie name लिस्ट में दुसरे नंबर की तो यह पर है 1979 में आयी ‘राधा और सीता’ यह फिल्म अरुण गोविल जी की दूसरी फिल्म थी फिल्म ‘राधा और सीता’ में अरुण गोविल जी ने इसमें सेखर वर्मा का काफी शानदार किरदार निभाया है फिल्म का निर्देशन विजय कपूर जी के द्वारा किया गया है.
3.हिम्मतवाला
बॉलीवुड की दो फिल्मो में काम करने के बाद 1983 में आयी फिल्म ‘हिम्मतवाला’ जो की इस arun govil movie name लिस्ट 3 में है फिल्म ‘हिम्मतवाला’ में भी अरुण गोविल जी नज़र आये यह फिल्म उस समय की काफी लोकप्रिय फिल्म रही थी,
फिल्म ‘हिम्मतवाला’ में अरुण गोविल जी मशहूर अभिनेत्री और इस फिल्म की हेरोइन श्री देवी के साथ नज़र आये इस फिल्म में इन्होने एक गूंगे बेहरे इंसान का किरदार निभाया था.
4.ससुराल
बॉलीवुड की दो फिल्मो में काम करने के बाद 1984 में फिल्म आती है ‘ससुराल’ जो की इस
arun govil movie name लिस्ट 4 में शामिल है 1984 में आयी फिल्म ‘ससुराल’ में भी अरुण गोविल जी ने काम किया था जिसमे उनके साथ साधना सिंह भी नज़र आयी.
5.’सावन को आने दो’
1989 में आयी अरुण गोविल जी फिल्म ‘सावन को आने दो’ arun govil movie name लिस्ट 5 में है 1989 में आयी अरुण गोविल जी की फिल्म उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हुई ‘सावन’ को आने दो फिल्म में सफल अभिनय कर अरुण गोविल जी को काफी लोकप्रियता हासिल हुई फिल्म में उन्होंने लिड रोल मिला जो इनकी कामयाबी के लिए काफी सिद्ध साबित हुआ,
न्यूज़ रिपोर्ट्स की मने तो सावन को आने दो में लीड रोल कर लोकप्रियता बटोर अरुण गोविल जी को स्टार ऑफ़ टूमारो कहा जाने लगा,
परन्तु इन सब के बावजूद अरुण गोविल जी का कहना यही था की जो लोकप्रियता उन्हें रामानंद सागर के रामायण में भगवन श्री राम का किरदार निभाने से मिली है वह चाहे कितनी भी फिल्म क्यों न कर लेते ऐसी लोकप्रियता नहीं हासिल कर पाते जो उन्हें रामायण में श्री राम का किरदार करने से मिली है.
6.लवकुश
लवकुश फिल्म हमारी इस arun govil movie name लिस्ट 6 में है लेकिन क्या आपको पता है 1997 में आयी फिल्म ‘लवकुश’ में अरुण गोविल जी ने राम की नहीं बल्कि उनके छोटे भाई लक्ष्मण की भूमिका निभाई थी इस फिल्म में राम का किरदार जितेंदर ने निभाया था.
हाल ही में साल के पहले महीने और 22 जनवरी को आयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले ही 19 जनवरी को अरुण गोविल जी की एक और फिल्म ‘695’ रिलीज हो रही जो की श्री राम मंदिर निर्माण के लिए किये गये सदियों के संघर्ष को दिखाएगी.
फिल्म ‘695’ में भी अरुण गोविल गुरु अविराम की रोल निभाते दिखाई देंगे.