साल भर में जहा इतनी फिल्मे आती और जाती है वही एक फिल्म ऐसी होती है जोकि दर्स्को के दिलो में चाप छोड़ जाती है और यदि आप हॉरर थ्रिलर मूवी के शौकीन है तो ये मूवी आप ही के लिए है जी है हम बात कर रहे है ‘ब्रह्मयुगम’ मूवी की और आज के इस आर्टिकल में bramayugam movie review in hindi के बारे में हम आपको बतायेगे
साल के दुसरे महीने में जहा पहले से ही बहुत सी मूवीज रिलीज़ हो चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाये हुए है तो वही साउथ की इस हॉरर थ्रिलर मूवी ‘ब्रह्मयुगम’ (Brahayugam) मूवी ने दर्शको का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है
1. | क्या है Bramayugam मूवी की कहानी |
2. | किन किन भाषाओ में रिलीज़ हुई है Bramayugam |
3. | Bramayugam मूवी की रेटिंग |
क्या है Bramayugam मूवी की कहानी
इस मूवी को ब्लैक एंड वाइट स्क्रीन में लांच किया गया है जिसमे मलयालम में सुपरस्टार ममूटी आपको लीड रोल में नज़र आएंगे ममूटी की एक्टिंग इस मूवी में आपको चौका देने वाली है बात करे Bramaugam फिल्म की कहानी की तो ये कहानी एक जगल पर आधारित है जहा बहुत सारी सुन्दर चुड़ैल रहती है जो पहले ही काफी लोगो की जान ले चुकी है इस फिल्म में हीरो का किरदार निभा रहे सिद्धार्थ यक्षी के साथ उस जंगल में एक हवेली में चले जाते है जहा एक बूढा राजा (ममूटी) रहता है जो की सालो बाद अपनी हवेली में मेहमान को देखकर बहुत खुस होता है राजा एक रात अपने कमरे में इन दोनों को एक साथ देख लेता है जिसके बाद वह पागल सा हो जाता है जिसके बाद दोनों वह से भागने की कोसिस करते है लेकिन इस हवेली में आप जा तो अपनी मर्ज़ी से सकते है लेकिन इस हवेली से बहार जाने की इजाजत आपको सिर्फ इस हवेली का राजा ही दे सकता है जिसका बाद में पता चलता है की वो पहले ही मर चूका है इस फिल्म को ब्लैक और वाइट स्क्रीन में बनाया गया है और साथ ही अगर आप कमज़ोर दिल के है तो हम आपको इस मूवी को बिलकुल भी न देखने की सलाह देंगे फिल्म में की गयी वीडियोग्राफी और इस फिल्म के सिनोमाटिक दर्शको को काफी पसंद आ रहे है Bramayugam movie का बैकग्राउंड म्यूजिक आपको डरा देने के लिए काफी है
यह भी पढ़े:- अगर आप Romantic मूवी के दीवाने है तो इन 5 movies को जरुर देखे
देशभक्ति पर बानी ये मूवी आपको emotional कर देंगी
किन किन भाषाओ में रिलीज़ हुई है Bramayugam
Bramaugam मूवी का फर्स्ट पोस्टर रिलीज़ होते ही काफी लोगो में इस मूवी को देखने के लिए उत्साह था तो वही मलयालम के सुपरस्टार ममूटी के फेन्स भी इस मूवी का बेसब्री से इन्तजार कर रहे थे बरहाल 15 फरवरी 2024 को इस मूवी को मलयालम, तेलुगु, कन्नड़ और तमिल समेत हिंदी में दर्शको के लिए रिलीज़ कर दी गयी है यह एक पेन इंडिया फिल्म है
Bramayugam मूवी की रेटिंग
साल के सुरवात में रिलीज़ हुई ये हॉरर थ्रिलर मूवी दर्शको की काफी तारीफे बटोर रही है फिल्म में की गयी वीडियोग्राफी और इस फिल्म के सिनोमाटिक दर्शको को काफी पसंद आ रही है तो वही bramayugam मूवी को IMDb पर भी 8.7/10 की रेटिंग इस मूवी ने अभी तक हासिल भी कर ली है