घर में आयी सीलन को अलविदा अपनाये ये 4 तरीके

अकसर ये देखा जाता है की बहोत से घरो में घरो में बारिश आने के बाद घरो में सीलन आ जाती है जिस कारण आपके घर की दीवारों का या छत पर नमी आने से वो हिस्से काफी भद्दा दिखाई देने लगता है जिस कारण लोग अपने घर में उस हिस्से में आयी सीलन के कारण काफी परेशान रहते है और ये परेशानी जसास भी है क्योकि ये आपके घर की सेहत के लिए काफी घातक सिद्ध हो सकता है इसलिए आज हम आपको बतायेगे की आप अपने घर में हो रही सीलन को कैसे ख़तम करे तो इस लेख को बहुत ध्यान से पढ़िये.

1.ghar ki seelan ko kaise roke in hindi
2.घर में सीलन के नुकसान
3.सीलन वाली दीवार पर क्या लगाना चाहिए
4.सीलन के लिए केमिकल

ghar ki seelan ko kaise roke in hindi

आज हम बात कर रहे है ghar ki seelan ko kaise roke in hindi लेकिन उससे पहले ये जानना भूत ज़रूरी हो जाता है की सीलन आने का कारण क्या है क्योकि अगर आपको सीलन आने का मुख्य कारण ही नहीं पता है तो आप चाहे कितने भी उपाय क्यों न कर ले सीलन को नहीं रोका जा सकता है. लेकिन आमतौर पर सीलन आने के मुख्य दो ही कारन होते है.

1. घर की बनावट में की गयी गलती के कारण अक्सर लोग घर बनाते वक्त कम जानकारी के आभाव में अक्सर कुछ कमिया छोड़ देते है जो बाद में चलकर घर में सीलन आने का मुख्य कारण बनती है

2. underground वाटर पाइप लीकेज ज्यादातर सीलन आने का दूसरा मुख्य कारण होता है वाटर पाइप लीकेज क्योकि हर एक घर में पानी की सप्लाई के लिए अंडरग्राउंड पाइप्स की फिटिंग की जाती है अगर यदि उस पाइप में कोई lekage है तो अप्प बिना उस पाइप को बदले सीलन से छुटकारा नहीं पा सकते है.
लेकिन यदि अगर आपके घर की दीवारों में पाइप lekage की कोई समस्या नहीं है तो ghar ki seelan ko kaise roke in hindi में हम आपको बेहद ही असरदार तरीका बतायेगे जिससे आपके घर की सीलन की समस्या जड़ से खतम हो जाएगी

घर में आयी सीलन को अलविदा अपनाये ये 4 तरीके

सबसे पहले आपकी जिस जिस दीवारों पर सीलन जहा जहा तक है उसके 2 फिट ऊपर तक का आपको सारा प्लास्टर उतरवा देना है और दीवार को अच्छे से झाड़ू की मदद से या लोहे के जुने की मदद से अछि तरह से साफ़ कर लेना है

घर में आयी सीलन को अलविदा अपनाये ये 4 तरीके

बाद में आपको अछि तरह से साफ़ किये गए इस सारे भागो पर एक अच्छी कंपनी का केमिकल ठीक तरीके से लगा देना है जैसा की हम आपको इस फोटो के जरिये दिखा रहे है

घर में आयी सीलन को अलविदा अपनाये ये 4 तरीके

केमिकल के सुख जाने के बाद आपको उस सरे हिस्से को जिस जिस पर अपने केमिकल का उपयोग किया था उसको अब सीमेंट की एक लेयर से ढक देना है धिक् वैसे जैसे की आप इस फोटो में देख पा रहे है और इसे सकने के लिए काम से काम 2 दिनों के लिए छोड़ देना है

घर में आयी सीलन को अलविदा अपनाये ये 4 तरीके

बाद में उस सरे हिस्से को आपको वापस से उस पूरे हिस्से को प्लास्टर की मदद से ढक देना है इसके बाद कभी भी उस हिस्से पर आपके घर सीलन नहीं आएगी लेकिन ध्यान रहे जैसा की हमने आपको पहले ही बताया था की ये तरीका केवल जमीन से ऊपर की तरफ बढ़ रही सीलन को रोकता है न की पाइप लीकेज से होने वाली सीलन को

घर में सीलन के नुकसान

घर में हो रही सीलन का सबसे बड़ा तो नुकसान यही है की ये आपके घर को मुख्य तोर पर कमज़ोर कर देता है और सीलन वाला यह हिस्सा आपको और आपके घर आने वाले लोगो को चुबता है और दूसरी बड़ी वजह यह आपके घर की खूबसूरती को कम कर देता है लेकिन यदि आप हमारा ये लेख ghar ki seelan ko kaise roke in hindi को पढ़ इसमें बताये गए तरीको को अपनाते है तो आपको फिर चिंता करने की कोई ज़रुरत नहीं है

सीलन वाली दीवार पर क्या लगाना चाहिए

बहुत से लोग कम जानकारी के कारण कम खर्चे में इसको ख़तम करने के कुछ गलत उपाय कर बैठते है जैसे की सीलन वाली दीवारों पर टाइल्स, वॉलपेपर या pvc पैनल लगा लेते है और उनको ये लगता है की सायद इस तरीके से उनके घर में आयी सीलन कम हो जाएगी पर ऐसा बिलकुल भी नहीं है दीवारों पर टाइल्स लगवा देना इस समस्या का कोई समाधान नहीं है

टाइल्स, वॉलपेपर या pvc पैनल लगा कर आप केवल सीलन को कुछ समय के लिए छिपा सकते है ख़तम नहीं कर सकते ghar ki seelan ko kaise roke in hindi का मुख्य उद्देश्य यही है की आपके पास घर की सीलन को लेकर के पूरी जानकारी हो की सीलन आने की वजह क्या हो सकती है और उसको ठीक तरह से ख़तम कैसे किया जा सकता है.

सीलन के लिए केमिकल

बहुत से लोग यह भी धोका खा जाते है वह मार्केट से बिना जानकारी के कोई भी केमिकल ले आते है और उसका इस्तेमाल काने लगते है जिस कारण उनको सही परिणाम देकने को नहीं मिल पता ghar ki seelan ko kaise roke in hindi लेख में हमने आपको सुरु में थोड़ी जानकारी के साथ किसी अछि कंपनी का केमिकल उपयोग करने की सलाह दी है इसको लेकर के आप थोड़ रिसर्च करेंगे तो आपके सामने बेहतर परिणाम मिलेंगे आशा करते है यह जानकारी आपको अछि लगी होगी और आपके कुछ dought घर में हो रही सीलन को लेकर के कम हुए होंगे

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now