Is Amazon Fire Tablet Available in India

Amazon fire tablet को अमेज़न कंपनी द्वारा ही बनाया गया फायर सीरीज का टेबलेट है लकिन इसको अभी तक भी भारतीय मार्किट में लांच नहीं किया गया है।

लेकिन एक अनुमान लगाया जा रहा है की अमेज़न अपने टेबलेट की सिरिस Amazon fire tablet को हो सकता है जल्द ही भारतीय बाजारों में भी हो सकता है उतारे

  • क्या फायर टैबलेट भारत में उपलब्ध है?
  • क्या अमेज़न फायर टैबलेट भारत में काम करती है?
  • अमेज़न फायर टैबलेट किस लिए उपयोग किया जाता है?
  • अमेज़न फायर टैबलेट अन्य टैबलेट से कैसे अलग है?

क्या फायर टैबलेट भारत में उपलब्ध है?

ऐमज़ॉन फायर टेबलेट को ऐमज़ॉन द्वारा ही लॉन्च किया गया था, लेकिन इसे भारतीय बाज़ार में नहीं उतारा गया क्योकि Amazon Fire Tablet को भारतीय बाजार में नहीं बेचता है.

लेकिन आने वाले समय में ये अंदाज़ा लगाया जा रहा है, की सायद ऐमज़ॉन अपना Fire Tablet इंडिया में भी हो सकता है बहुत जल्द लांच करे क्योकि भारतीय बाजार को देखा जाये तो यहां ऐमज़ॉन पहले ही भारतीय बाजार में अपने पाव जमा चूका है. और यदि वह अपने Amazon fire tablet को भारतीय बाजार में उतरता है तो ये उसके लिए काफी फायदे का सौदा होगा.

Is Amazon Fire Tablet Available in India
source by:- Amazon


क्या अमेज़न फायर टैबलेट भारत में काम करती है?

Amazon Fire Tablet का उपयोग आप भारत में भी बिना किसी दिक्कत के आराम से कर सकते है, इसमें किसी प्रकार का कोई क्षेत्र-टेबलेट लॉक नहीं लगाया गया है. इसलिए आप इसे भारत भर में कहि पर भी और भारत के अलावा और किसी विभिन्न अन्य देश में भी बिना किसी परेशानी के बड़ी आसानी के साथ इस्तेमाल कर सकते है, क्योकि इस टेबलेट को ख़ास यूजर के इस्तेमाल के लिए ही यूजर फ्रेंडली बनाया गया है, तो चाहे आप इसे भारत में या भारत के बहार किसी अन्य देश में इस टेबलेट का उपयोग करे आप बिना किसी परेशानी के आसानी के साथ इसका उपयोग कर सकते है।


अमेज़न फायर टैबलेट किस लिए उपयोग किया जाता है?

हम आपकी जानकारी के लिए बता दे की Amazon Fire Tablet सामान्य उन सभी चीज़ो के लिए उपयोग किया जाता है, जिसकी आप और किसी अन्य फीचर्स टेबलेट से अपेक्षा रखते है, जैसे की आप आमतौर पर इंटरनेट संचालन के द्वारा सोशल मीडिया से जुड़े रह सकते है, या फिर अपने दोस्तों के साथ Gaming का खूब आनंद ले सकते है, और वीडियो और फोटो का भी Amazon Fire Tablet के द्वारा आसानी के साथ इस्तेमाल कर अपनी लाइफस्टाइल को थोड़ा और बेहतर कर सकते है, एवम अन्य सुविधाओं के लिए इस टेबलेट का इस्तेमाल कर सकते है. ठीक वैसे ही जैसे कि आप अन्य किसी टैबलेट का उपयोग बिना किसी परेशानी के आसान तरीके से करते है।


अमेज़न फायर टैबलेट अन्य टैबलेट से कैसे अलग है?

वास्तव में कहे तो इसमें कोई अंतर नहीं है : Amazon Fire Tablet भी बाकि टेबलेट की तरह ही एक सामान्य उपकरण है जिसका वास्तविक कार्य है यूजर को सभी प्रकार की सुविधाएं जैसे की हमने आपको पहले भी बताया है. की इंटरनेट संचालन के लिए गेमिंग के लिए फोटो और वीडियोस एव सोशल मीडिया और बहुत सी एंटरटेनमेंट सुविधाएं प्राप्त करना आदि
इसमें कोई अंतर नहीं है: Amazon Fire Tablet वास्तव में एक टैबलेट है, उपकरणों की एक अलग श्रेणी नहीं।  लकिन एक खास चीज है जो इसको थोड़ा अलग इसको बनती है बाकि के और साधारण टेबलेट से और वो है इसका ऑपरेटिंग सिस्टम फायर टैबलेट का ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस और एंड्रॉइड से अलग है, यह अन्य टैबलेट के समान क्षमताओं वाला एक विश्वसनीय उपकरण है। लेकिन चूकि ये एक एंड्राइड टेबलेट नहीं है तो आप इसमें कोई एंड्राइड एप्लीकेशन का इस्तेमाल नहीं कर सकते है हालांकि इसमें बाकी सामान्य अप्प जैसे फेसबुक, व्हाट्सअप, इंस्टाग्रै, यूट्यूब जैसे पॉपुलर सोशल मीडिया अप्प प्रि इनस्टॉल मिलते है जो की इसके खुद के ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करते है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now