आपने अपने जीवन में कभी न कभी तो किसी को Propose किया होगा या इसके बारे में सुना तो ज़रूर होगा लेकिन कभी अपने सोचा है की Propose Day क्यों मनाया जाता है अगर नहीं तो आज हम इसके बाजरे में जानेगे इन दिनों प्यार करने वालो का त्यौहार चल रहा है जिसमे से एक Propose Day भी शामिल है ये दिन उन लोगो के लिए ज्यादा खास है जोकि किसी को दिल दे बैठे है लेकिन अपने प्यार का इज़हार करने से डरते है. लेकिन लोग ज्यादातर इसी दिन को क्यों चुनते है अपने प्यार के इज़हार के लिए वो आज हम इस लेख के माध्यम से जानेगे और आपको ये बतायेगे की propose day kyu manaya jata hai
1. | प्रपोज डे क्यों मनाया जाता है? |
2. | इसी दिन क्यों करते है प्रोपोज़? |
3. | घुटने पर बैठकर क्यों करते हैं प्रपोज |
4. | प्रोपोज़ डे का इतिहास क्या है? |
1.प्रपोज डे क्यों मनाया जाता है?
इस valentine week के दूसरे दिन यानि की 8 फरवरी को प्रेमी जिसको वह प्यार करते है उन्हें वह अपने प्यार का इज़हार करते है जिसको हम propose day के नाम से जानते है
2.इसी दिन क्यों करते है प्रोपोज़?
Love of month का यह दूसरा दिन है जिसे हम Propose Day के नाम से जानते है अक्सर हम अपनी जिंदगी में कम से कम भी एक बार तो ज़रूर किसी न किसी को दिल दे बैठते है लेकिन अपनी उस चाहत को दिल में दबा के रखते है या फिर अपने प्यार का इजहार करने से डरते है की कहि वो नाराज़ या गुस्सा न हो जाये या फिर उसने इंकार कर दिया तो इसी डर के कारण कुछ लोग अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाते
लेकिन Propose Day पर कुछ लोग हिम्मत दिखा कर इस खास दिन को चुनते है अपने प्यार के इज़हार के लिए इस उम्मीद से की सायद इस दिन हो सकता है के वो मेरे प्यार को कबूल कर ले और ऐसा होता भी है Propose Day के दिन न जाने कितने ही प्रेमी अपने चाहने वालो को इस दिन प्रोपोज़ करते है जहा कितनो के दिल इस दिन एक दूसरे के साथ मिल जाते है तो वही दूसरी तरफ बहुत से लोगो को ना का भी सामना करना पड़ता है और उनके दिल टूटे है
3. घुटने पर बैठकर क्यों करते हैं प्रपोज?
ऐसा माना जाता है घुटनो के बल जब आप बैठकर के अपने प्यार का इजहार करते है तो ये सामने वाले व्यक्ति को इजात देने का एक अहसास दिलाता है जिससे उसकी नज़रो में भी आपके लिए इज़्ज़त दोगुनी बढ़ जाती है
4.प्रोपोज़ डे का इतिहास क्या है?
Propose Day को लेकर के वैसे तो बहुत से किस्से कहानिया मौजूद है लेकिन जो सबसे ज्यादा चर्चित है की 1477 में ऑस्टियाई आर्कड्यूक मैक्सिमिलियन ने मैरी ऑफ बरगंडी को डॉयमंड की रिंग देकर अपने दिल की बात कही थी। साथ ही ऐसी ही एक स्टोरी जिसमे 1816 में प्रिंसेस चार्लोट ने अपने जीवन भर के पार्टनर को प्रपोज किया था। तभी से ये मन जाता है की इस दिन को Propose Day के रूप मे मनाया जाने लगा
इन बातो का खास रखे ध्यान
. अदब के साथ करे अपने प्यार का इज़हार
. इंकार करने पर जबरदस्ती बिलकुल न करे
. किसी भी प्रकार का कोई झूठा वादा न करे
आशा करते है आपको हमारे द्वारा दिए गए valentine day gift ideas अच्छे ऐसे ही और खबर के लिए खबर अनुभव के साथ जुड़े
इसे भी पढ़े:- इस Valentine अपने पार्टनर को कम खर्च में आने वाले ये 5 Gifts दे सकते है आप
Valentine’s Day Week में दिल्ली के पास इन बेहतरीन जगहों पर जरूर जाये