मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभी कुछ शहरो में आम लोगो के पास राम मंदिर के नाम पर फ़ोन में फर्जी लिंक शेयर की जा रही है साइबर पुलिस द्वारा ऐसी चिंता जताई जा रही है की राम मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समाहरोह के चलते लोगो का बढ़ता उत्साह को लेकर साइबर ठग भी खासे सक्रिय हो गए है जो की एक चिंता का विषय है
हैक हो सकती है कई विभागीय वेबासाईट्स
सरकारी विभाग द्वारा ऐसी आशंका जताई जा रही की राम मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते हैकर्स द्वारा सरकारी विभागीय वेबसाइट पर भी हमला किये जाने का अनुमान लगाया जा रहा है ऐसे में सभी विभागों को ये निदेश दिए जा चुके है की वे अपनी सभी वेबसाइट व पोर्टल की सिक्योरिटी को तत्काल रूप से ऑडिट करे
क्योकि हैकर्स द्वारा हो सकता हे की वह विभागीय वेबसाइट एवम डेटा के साथ छेड़छाड़ कर सकते है इसी आशंका को देखते हुए सरकार द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है की सभी विभागीय वेबसाइट, पोर्टल एव डेटा की सुरक्षा को सुनिश्चित करे
फर्जी वेबासाईट्स भी बना डाली
22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के राम मंदिर अयोध्या में होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देश विदेश के आम नागरिको में खासा उत्साह देखा जा रहा है जिस कारण साइबर ठग भी आम नागरिको के इसी उत्साह का फायदा उठा लोगो के साथ ऑनलाइन ठगी का नया तरीका निकाल रहे है
ऐसे में कुछ ठग फर्जी वेबसाइट का सहारा लेकर लोगो को राम मंदिर में vip एंट्री पास तो वही राम मंदिर का प्रसाद होम डिलीवरी दिलवाने का लालच या फिर बार कोड द्वारा ऑनलाइन डोनेशन के लिए पैसो की भी डिमांड कर रहे है आम लोगो के पास लिंक शेयर कर उनके साथ राम मंदिर के नाम पर धोखा धड़ी कर रहे है
ऐसे मे ज्यादातर आम लोग इन हैकर्स के झांसे में आकर इनके द्वारा दी गयी लिंक पर क्लिक भी कर लेते है और अपने बैंक की जानकारी भी डाल देते है जिसके बाद उनको काफी चुकाना पड़ रहा है
जिसके चलते साइबर पुलिस ने भी अपनी चिंता जताई है और ऐसे किसी भी फर्जी वेबसाइट पर अपनी निजी जानकारी न देने और ऐसे ही किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करने की और यदि आपके पास ऐसे किसी फर्जी वेबसाइट का लिंक sms या काल प्राप्त होती है तो तुरन्त साइबर पुलिस को सूचित करने की सलाह दी है
क्या बोले मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र
मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने शनिवार रात को एक आदेश जारी किये जिसमे उन्होंने बताया की राम मंदिर अयोध्या में समारोह के चलते देश एवम दुनिया भर से लोग इंटरनेट के माध्यम से भी इस समारोह के साक्षी होंगे इसमें इंटनेट के जरिये समारोह का भव्य प्रसारण होगा
लेकिन ऐसे में हो सकता है की कुछ हैकर्स विभागीय वेबसाइट से छेड़छाड़ या उसको नुक्सान पहुंचने का प्रयास करे इस दौरान विभागीय वेबसाइट, पोर्टल एव विभागीय सवेदनशील डेटा की सुरक्षा बहुत आवयसक है इस कारण उन्होंने सभी विभाग को यह निदेश दिया की वह अपनी सभी विभागीय वेबसाइट, पोर्टल एव डेटा की सुरक्षा को सुनिश्चित करे
जिसके लिए सभी विभागीय वेबसाइट व पोर्टल में एसएसल (https) की वयवस्था को अनिवार्य रूप से रखे विभाग अपनी तकनिकी टीम द्वारा अपने विभाग से सम्बंधित वेबसाइट, पोर्टल पर किसी तरह का नया संसोधन आगामी तीन दिनों तक न करे जब तक की वह अत्यंत अव्यसक न हो सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव व विभागध्यक्ष को इन निदेशो का अनिवार्य रूप से पालन करने को कहा गया
रामानंद सागर रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल जी कर चुके है बॉलीवुड की इन सुपरहिट फिल्मो में काम अभी पढ़े