अगर आपका दिल कमज़ोर है तो अजय देवगन की फिल्म Shaitaan को भूल कर भी न देखे

अगर आप हॉरर मूवी के दीवाने है तो हो जाइये तैयार क्योकि इस साल अजय देवगन अपने दर्शको के लिए लेकर आ रहे है काले जादू और वशीकरण पर आधारित फिल्म shaitaan को लेकिन अगर आपका दिल कमज़ोर है तो इस फिल्म को भूल कर भी न देखे

1.कब होगी शैतान मूवी रिलीज
2.क्या है शैतान मूवी की कहानी
3.शैतान मूवी को लेकर अजय ने क्या कहा
4..क्या शैतान मूवी रीमेक है?

कब होगी शैतान मूवी रिलीज

अजय देवगन की हॉरर मूवी shaitaan को हाल ही में इस साल 8 मार्च को दर्शको के लिए बड़े परदे पर इसको उतारा जायेगा जिसको आप किसी भी नजदीकी सिनेमा गर में जाकर देख सकते है

यह भी पढ़े:- आजतक अपने इससे ज्यादा डरावनी मूवी नहीं देखि होगी

क्या है शैतान मूवी की कहानी

अगर आपका दिल कमज़ोर है तो अजय देवगन की फिल्म Shaitaan को भूल कर भी न देखे

shaitaan फिल्म की अगर कहानी की बात करे तो मूवी में अजय देवगन अपनी पत्नी (jyotika) और बेटी जानवी के साथ अपने एक घर में रहते है जहा इस फिल्म में एक काला जादू और वशीकरण करने वाले तांत्रिक का किरदार निभा रहे R. madhavan आ जाते है जो इस मूवी में नेगेटिव रोल को प्ले कर रहे है इस मूवी के ट्रेलर में जैसा दिखाया जा रहा है की किस तरह R. madhavan जानवी पर तांत्रिक काली विद्या से उसको अपने वश में कर जानवी को उसी के परिवार के खिलाफ कर देते है और उसको अपने साथ ले जाना चाहते है जिसका अजय और उनकी पत्नी ज्योतिका विरोध करती है आगे की कहानी में क्या होता है उसके लिए आपको 8 मार्च तक का इन्तजार करना होगा बाकी अगर मूवी में चल रहा बैकग्राउंड म्यूजिकमकई अगर बात करे तो वह आपकी रूह कपाने के लिए काफी है

शैतान मूवी को लेकर अजय ने क्या कहा

अपने एक इंटरव्यू में अजय ने shaitaan movie को लेकर कहा की जब मेने इस मूवी की कहानी सुनी तो मुझे ये कहानी बहुत पसंद आयी साथ ही उन्होंने ये भी बताया की राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘भूत’ करने के बाद वो काफी समय से कोई हॉरर मूवी करना चाह रहे थे

क्या शैतान मूवी रीमेक है?

बहोत से लोग शैतान मूवी के बारे में जानना चाहते है की क्या ये मूवी कोई रीमेक है आपको बताते चले की जी है अजय देवगन की shaitaan movie 2023 की गुजराती हॉरर फिल्म वश की रीमेक है , जिसे कृष्णदेव याग्निक ने लिखा और निर्देशित किया है। वश में अभिनय करने वाली जानकी बोदीवाला भी रीमेक में हैं

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now