Valentine Week शुरू हो गया है जाने किस दिन बनेगा कोनसा Day: Valentine Week 2024 Full List

वैलेंटाइन वीक सुरु हो गया है ये हर साल फरवरी के महीने में 7 फरवरी से लेकर के 14 फरवरी तक मनाया जाता है जिसमे रोस डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, हग डे, किस डे, प्रॉमिस डे, और वेलेन्टाइन डे, शामिल है किस दिन कोनसा डे मनाते है और किस तरह से आप इसे बेहतर बना सकते है इस Valentine Week 2024 Full List में हम आपको विस्तार से पूरी जानकारी देंगे

07/02/2024Rose Day
08/02/2024Propose Day
09/02/2024Chocolate Day
10/02/2024Teddy Day
11/02/2024Promise Day
12/02/2024Hug Day
13/02/2024Kiss Day
14/02/2024Valentine’s Day

फरवरी का महीना प्यार मोहब्बत करने वालो के लिए काफी ख़ास होता है इस Valentine Week में प्रेमी प्रेमिका एक दूसरे के लिए कुछ न कुछ उपहार या फिर कुछ सरप्राइज प्लान करते है जिससे वो एक दुसरे को अपने प्यार का अहसास दिला सके ये पूरा Valentine Week उनके लिए बेहद ही ख़ास होता है तो आज हम आपके इस Valentine Week को और ख़ास कैसे मना सकते है के बारे में भी जानेगे

Valentine Week शुरू हो गया है जाने किस दिन बनेगा कोनसा Day: Valentine Week 2024 Full List

7 फरवरी- रोज डे (Rose Day 2024)

इस दिन प्रेमी प्रेमिका एक दूसरे को रोज देते है और अपने प्यार का इजहार एक दुसरे से करते है इस दिन मार्किट में भी आपको तरह तरह के फूल देकने को मिलते है जोकि इनदिनों काफी चलन में भी रहते है तो यदि आप अपने प्रेमी को या अपनी प्रेमिका का खुस करना चाहते है तो आप अपने वैलेंटाइन की एक अच्छी सुरुवात कर सकते है और अपने पार्टनर को खुस कर सकते है या फिर आप उन्हें यदि और ज्यादा खुस करना चाहते है तो आप उन्हें सिंगल रोज की जगह बूके भी दे सकते है जिसे देख आपका पार्टनर आपसे और ज्यादा इम्प्रेस हो सकता है

8 फरवरी- परपोज़ ड (Propose Day 2024)

इस दिन का काफी आशिक़ मिज़ाज़ लोग इंतज़ार में रहते है जिससे की वो इस दिन प्रेमी या प्रेमिका जिन्हे वो पसंद करते है उनसे अपने प्यार का इज़हार कर अपने दोस्ती के इस सफर की सुरुवात कर सके जिसमे कुछ लोग सफल और कुछ लोग विफल हो जाते है लेकिन ज्यादातर लोग इस दिन को इसलिए ही चुनते है ताकि उनके द्वारा किये गए परपोसल के पास होने की सम्भावना और बढ़ जाये तो यदि आप भी किसी को चाहते हो तो ये दिन आपके लिए ख़ास बन सकता है

9 फरवरी- चॉकलेट डे (Chocolate Day 2024)

चॉकलेट डे वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन को चॉकलेट डे के रूप में मनाया जाता है इस दिन प्रेमीऔर प्रेमिका एक दुसरे को चॉकलेट बंच चॉकलेट बास्केट या फिर मार्किट में आ रही कुछ अलग तरह की चॉकलेट देकर के अपने पार्टनर को खुश करते है

10 फरवरी- टेडी डे (Teddy Day 2024)

लड़कियों को अक्सर टेडी बहुत अच्छे लगते है और वो दिन इनके लिए खास होता है तो यदि आपका साथी आपसे नाराज़ है या फिर आप उसे मनाना चाहते है तो ये आपके लिए एक कारगर उपाय है इस दिन आप अपनी प्रेमिका को एक अच्छा सा टेडी तोफे के रूप में देकर के उनको इम्प्रेस कर सकते है लेकिन यदि आप अपने बॉयफ्रेंड को इस दिन कोई तोफा देना चाहते है तो आप उन्हें कोई टेडी key chain भी दे सकती है

11 फरवरी- प्रॉमिस डे (Promise Day 2024)

प्रॉमिस डे ये दिन खासकर उन प्रेमी जोड़ो के लिए होता है जो अपने प्रेमी साथी से सच्ची मोहब्बत करते है आप भी अगर ऐसा कोई प्रॉमिस जो आप पूरा कर सके हम सलाह देंगे की ज़रूर करे जिससे की आपके साथी का इससे आपके ऊपर भरोसा बढ़ता है

12 फरवरी- हग डे (Hug Day 2024)

इस दिन आप अपने साथी को हुग कर सकते है एक दुसरे को हग करना यानि गले लगाना अच्छा माना जाता है एक दूसरे को गले लगाने से अप्प बहुत अच्छा महसूस करते है और ये बात डॉ द्वारा भी मानी जा चुकी है

13 फरवरी- किस डे (Kiss Day 2024)

Kiss Day इस दिन आप अपने प्रेमी या फिर प्रेमिका को अपने प्यार का अहसास उनके हातो पर या उनके माथे पर किस कर के जता सकते है लेकिन किस आप अपने साथी को तभी करे जब इसमें आपके साथी की सहमति हो

14 फरवरी- वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day)

Valentine Week का आखिरी दिन आता है 14 फरवरी यानि Valentine’s Day यह दिन इस में सबसे महत्पूर्ण होता है इस दिन प्रेमी जोड़े एक दुसरे के साथ अधिक समय बिताते है जैसे आप एक साथ कहि रेस्टोरेंट जा सकते है आप उनके साथ पिक्चर देकने जा सकते है या फि आप उन्हें लेकर के कहि घूमने के लिए जा सकते है और यदि आप देश की राजधानी दिल्ली के पास रहते है तो आप निचे हमारे द्वारा बताई गयी इन बेहतर जगहों पर जाकर के अपने इस दिन का खूब लुत्फ़ उठा सकते है

यह भी पढ़े:- Valentine’s Day Week में दिल्ली के पास इन बेहतरीन जगहों पर जरूर जाये

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now