Automobile कंपनी में अगर देखा जाये तो पहले से ही बाजार में काफी कड़ा मुकाबला चल रहा है ऐसे में नए खिलाडी भी इस मार्किट में नई गाड़ियों की डिमांड को देखते हुए मार्किट में उतर रहे है वही एक फोन बनाने वाली कम्पनी भी इस मुकाबले में शामिल हो गयी है जी है
हम बात कर रहे है xiaomi यह कम्पनी इंडियन मार्किट में अपने स्मार्टफोन के लिए काफी लोकप्रिय है और बहोत से लोगो ने xiaomi कम्पनी के फोन को चलाया भी होगा लेकिन आने वाले समय में आप इस कम्पनी की कार को भी चला पाएंगे हम बात कर रहे है xiaomi su7 की आज के इस लेख में हम आपको xiaomi su7 price in india से जुडी जानकारी देंगे
1.
Xiaomi su7 Price in India
2.
Xiaomi su7 भारत में लॉन्च होगा?
3.
xiaomi su7 range
4.
xiaomi su7 specifications
1. Xiaomi su7 Price in India
xiaomi कम्पनी द्वारा बनाई जा रही ये xiaomi su7 एक EV कार है और इस गाड़ी का प्रोडक्शन चीन देश में 28 दिसंबर 2023 से काफी जोरो सोरो के साथ सुरु कर दिया गया है xiaomi su7 में आपको बाकी की और EV कार के मुकाबले में काफी बेहतर फीचर्स और सुविद्याए दी जायगी ऐसा इस कम्पनी का दावा है ऐसे में ये कार बाकि की बड़ी दिग्गज कम्पनी जैसे टेस्ला और पोर्चे को खुली चुनौती दे सकती है इस xiaomi su7 की अनुमानित कीमत की अगर हम बात करे तो 33 से लेकर 45 लाख तक आकि जा रही है आपकी जानकारी के लिए बताते चले की यह कार को अभी इंडिया में लॉन्च नहीं किया गया है
2. Xiaomi su7 भारत में लॉन्च होगा?
अभी हाल फिलहाल की अगर बात करे तो xiaomi इसे केवल चीन के कुछ हिस्सों में ही लॉन्च करने जा रहा है लेकिन ऐसी आशंका लगायी जा रही है की सायद xiaomi कार xiaomi su7 को हो सकता है की इंडिया जैसे बड़े बाजार में भी उतारे क्योकि इंडिया एक बहुत बड़ा बाजार है जिससे काफी देश यहा अपनी कंपनियों के प्रोडक्ट्स को भी लॉन्च करते है और काफी अच्छा खासा मुनाफा भी कमाते है
जैसा की ठीक xiaomi अपने स्मार्टफोन को इंडिया में लॉन्च कर देख चुकी है जिसे भारतीय लोगो ने काफी पसंद भी किया था तो यदि xiaomi ठीक ऐसा अपनी इस xiaomi su7 कार के साथ तो हो सकता है उसको इससे काफी अच्छा फायदा मिल सकता है पर फ़िलहाल xiaomi द्वारा Xiaomi su7 भारत में लॉन्च होगा या नहीं इसको लेकर के अभी फ़िलहाल कोई पुस्टि नहीं की गयी है
xiaomi su7 सबसे ज्यादा अपनी रेंज को लेकर के खासा चर्चा में है xiaomi su7 range को लेकर के दवा किया जा रहा है की ये कार 5 मिनट तक चार्ज चार्ज करने पर 220 और यदि आप इसे केवल 15 मिनट तक चार्ज करते है तो ये कर आपको 510 km की range दे सकती है ऐसा इस xiaomi su7 को लेकर के बताया जा रहा है जो battery की रेंज को लेकर के परेशान होने वाले लोगो को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है अगर ये इस दावे को सिद्ध कर पति है तो ये बाकी की EV कम्पनी को हो सकता है जरूर पीछे छोड़ दे